एक अप्रैल 1954 को भागलपुर और मुंगेर के कुछ हिस्सों को मिलाकर इस जिले का गठन किया गया था। 2 अक्टूबर 1972 को इसे कोसी प्रमंडल का मुख्यालय बनाया गया। जिले का 72वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस अवसर पर जिला समाहरणालय को फूलों और रंग बिरंग के लाइटिंग से सजाया गया है।
कई कार्यक्रमों का आयोजन
जिले के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पैदल मार्च और साइकिल रैली निकाली। इस दौरान जिले कला संस्कृति विभाग के अधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और जिले वासियों को स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।