सहरसा पुलिस ने एक सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। जिसकी तलाश पुलिस कई सालों से कर रही थी। इसके खिलाफ सिर्फ बिहरा थाना मे तीन मामला दर्ज है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेसवार्ता में इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चल रहा है।
बिहरा थाना और जिला सूचना इकाई की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने चंदन को बिहरा थाना क्षेत्र के रहूआ चौक से पकड़ा है। अपराधी बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली वार्ड-13 का रहने वाला है।चंदन के खिलाफ सहरसा जिले में कई मामले दर्ज हैं। वह लूट, रंगदारी समेत कई आपराधिक घटनाओं में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है। इस टीम में बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, जिला सूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की टीम शामिल रही।