SAHARSA/17 से होगी शराब तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी: सहरसा में 15 अप्रैल तक करना होगा रजिस्ट्रेशन। - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, April 1, 2025

SAHARSA/17 से होगी शराब तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी: सहरसा में 15 अप्रैल तक करना होगा रजिस्ट्रेशन।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

           सहरसा में शराब तस्करी के मामलों में जब्त की गई 114 गाड़ियों की नीलामी होने जा रहा है। यह नीलामी तीन चरणों में होगी। पहला चरण 17 अप्रैल को, दूसरा 24 अप्रैल को और तीसरा 2 मई को आयोजित किया जाएगा। इसमें छोटी बड़ी वाहन शामिल है।

इसको लेकर सहरसा उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त संजीव ठाकुर ने बताया कि नीलामी सहरसा उत्पाद विभाग कार्यालय में होगी। इसमें ट्रक, टेंपो, कार, मोटरसाइकिल और साइकिल शामिल हैं। ये सभी वाहन वर्ष 2023-24 में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 के तहत जब्त किए गए थे।

नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोगों को 15 अप्रैल तक पंजीकरण कराना होगा। उन्हें उत्पाद विभाग कार्यालय और संबंधित थानों में जाकर वाहनों का निरीक्षण करना होगा। वाहन की मूल्यांकन राशि का कम से कम 20 प्रतिशत जमा करना अनिवार्य है।

यह कदम अवैध शराब तस्करी पर नियंत्रण और जब्त वाहनों के पुनर्उपयोग के लिए उठाया गया है। इससे सरकारी राजस्व में भी वृद्धि होगी। आम नागरिक और व्यापारी इस नीलामी में भाग ले सकते हैं। प्रशासन नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विशेष व्यवस्था कर रहा है। भाग लेने वालों को उत्पाद विभाग की सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।