ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार
सहरसा के बनगांव में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। स्थानीय युवाओं ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के भाषण वाले स्थान को गंगाजल से धोया है। यह घटना उनकी पलायन रोको पदयात्रा के दौरान हुई। नगर पंचायत बनगांव के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी के नेतृत्व में विष्णु, माखन, आनंद, सुरज, सरोज और बादल ने यह कार्य किया।
युवाओं का कहना था कि कन्हैया कुमार पर पहले देशद्रोह का आरोप लग चुका है। इसलिए उन्होंने भगवती स्थान में दिए गए भाषण के स्थल को गंगाजल से शुद्ध किया।
कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर किया था स्वागत
इससे एक दिन पहले मंगलवार की रात को कन्हैया कुमार का स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक पाग, चादर और माला पहनाकर स्वागत किया था। दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित नुक्कड़ सभा में कन्हैया ने गांवों की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई थी।
गांव में बची सिर्फ बेबसी और लाचारी
कन्हैया ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की वास्तविक छवि गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार का इतिहास और संस्कृति समृद्ध है। उन्होंने गांवों से हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त की। कन्हैया ने कहा कि लोग आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर और डॉक्टर तो बन गए हैं, लेकिन गांव छोड़कर चले गए हैं। अब गांव में सिर्फ बेबसी और लाचारी बची है। उन्होंने बेहतर शिक्षा के लिए लोगों को अपनी जमीन छोड़ने की मजबूरी पर भी सवाल उठाए।