लाउडस्पीकर बजेगा लेकिन डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध : एसडीएम - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, March 26, 2025

लाउडस्पीकर बजेगा लेकिन डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध : एसडीएम

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

                      लाउडस्पीकर बजेगा डीजे पूर्ण रूप से बंद 

सदर थाना परिसर में ईद, रामनवमी, चैती नवरात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार और एएसपी प्रवेंद्र भारती ने की.वही
बैठक के दौरान अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे.
एसडीएम संतोष कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों से आग्रह कि ईद हो रामनवमी हो या चैती नवरात्रा सभी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान क्षेत्र की साफ सफाई, मंदिर परिसर, मस्जिद परिसर की साफ सफाई को लेकर संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधियों और कर्मियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.
वही एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि सख्त लहजे में कहा कि इस बार त्यौहार में कई प्रकार के प्रतिबंध लगे हुए हैं जिसमें किसी भी प्रकार से डीजे नहीं बजाया जाएगा, किसी भी शोभायात्रा या जुलूस के निकालने नहीं दिया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया जाएगा, अगर उक्त कार्यक्रमों के कहीं आयोजित होने की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित कमिटी के सदस्यों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.दोनों ही धर्म के लोग अपने-अपने पूजा स्थल पर शांतिपूर्ण तरीके से पूजा कर सकते .सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद रहेगी, सोशल मीडिया पर नजर रखा जाएगा मैसेज या समाज के बीच विवाद उत्पन्न करने वाले मैसेज भेजने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.वही मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंद्रजीत तांती, एसआई संतोष कुमार,शुभांगी,स्नेहा,पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी ध्यानी यादव,मो इमरान,मो इसरार,मो दुलारे,पिंटू,सुरेश, बादल , अरमान आलम,शुभम,सुमित,प्रिंस, डा अभिषेक कुशवाहा,अमित,अंकित आनंद,सहित कई अन्य मौजूद थे.