Supaul :-बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण झा आज बिहार के सुपौल कोर्ट में पेश हुए। - Bihar City News

Breaking News

Saturday, February 22, 2025

Supaul :-बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण झा आज बिहार के सुपौल कोर्ट में पेश हुए।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

                    सुपौल, बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर उदित नारायण आज बिहार के सुपौल कोर्ट में पेश हुए. दरअसल उदित नारायण की यह पेशी उनकी पहली पत्नी रंजना झा की ओर से दाखिल किए गए मेंटेनेंस केस से जुड़ा हुई थी. रंजना झा ने दावा किया है कि उदित नारायण ने न केवल उनके अधिकारों का हनन किया है बल्कि नेपाल स्थित उनकी जमीन के 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिए हैं.रंजना झा का कहना है कि उन्होंने 1984 में उदित नारायण से शादी की थी. हालांकि, उदित नारायण ने बाद में रंजना को अपनी पत्नी मानने से इंकार कर दिया, जिससे यह विवाद बढ़ता गया. रंजना ने उदित पर अपने मेंटेनेंस की मांग करते हुए कोर्ट में मामला दर्ज किया था. उदित नारायण की इस मामले में यह पहली व्यक्तिगत उपस्थिति थी। इससे पहले वे कई सुनवाई में गैरहाजिर रहे थे. कोर्ट ने आज रंजना झा और उदित नारायण को सामने रख कर दोनों पक्षों की काउंसिलिंग की,सुनवाई के दौरान उदित नारायण ने कोर्ट से अनुरोध किया कि भविष्य में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होना चाहते हैं. वहीं इस दौरान कोर्ट के बाहर रंजना झा ने कहा कि उदित नारायण ने न केवल मुझे अनदेखा किया, बल्कि नेपाल स्थित उनकी जमीन का 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिया. मैं सिर्फ अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हूं. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है. अब यह देखना होगा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदित नारायण की उपस्थिति और रंजना झा के आरोपों पर कोर्ट क्या निर्णय लेता है. हलांकि कोर्ट में पेशी के बाद उदित नारायण कैमरे से बचते रहे।