महिषी के मैना महपुरा समीप सड़क कर लिया अतिक्रमण।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना से संबंधित बैठक आयोजित की गई। सोमवार को कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सहरसा के द्वारा संचालित योजनाओं समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा मैना महापुरा जाने वाली सड़क में 100 मीटर में अतिक्रमण के संबंध में जानकारी दी गई। तदनुसार संबंधित अंचलाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग, सहरसा के योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में योजनाओं की प्रगति धीमी रहने के संबंध में कारण सहित पत्र देने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा के क्रम में विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहरसा के जमीन संबंधी प्रतिवेदन भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर के पास लंबित रहने की बात कही गई। इस संबंध में संबंधित डीसीएलआर को भूमि संबंधी प्रतिवेदन संबंधित कार्यपालक अभियंता को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। पूर्वी कोसी तटबंध,चंद्रयान कोपरिया, सुपौल, निर्मली के द्वारा बताया गया कि तटबंध सुरक्षित है। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है इस संबंध में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि तटबंध का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित करेंगे,साथ ही उन्हें इससे संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक दिन शाम को आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल सहरसा, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर भवन प्रमंडल सहरसा, बिहार राज्य भवन निगम निर्माण लिमिटेड सहरसा, बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना कोसी प्रमंडल सहरसा, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना लिमिटेड कोसी प्रमंडल सहरसा, बीएसआरडीसी लिमिटेड पीआईयू खगड़यिा,परियोजना निदेशक बुडको,कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोसी तटबंध,चंद्रयान,कोपड़यिा, सुपौल, निर्मली उपस्थित थे।