Saharsa/Patarghat:- पुलिस पर फायर करने वाला आरोपित गिरफ्तार। - Bihar City News

Breaking News

Sunday, February 16, 2025

Saharsa/Patarghat:- पुलिस पर फायर करने वाला आरोपित गिरफ्तार।

    ब्यूरो रिपोर्ट/ सनातन कुमार 

                       पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्दी फाड़ी टोला समीप बीते बुधवार को पुलिस से घिरते देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने में सफल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को कहरा मोड़ से गिरफ्तार किया. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुअनि नीरज कुमार द्वारा पुलिस बल के सहयोग से कहरा मोड़ से सुरमाहा वार्ड 3 निवासी छोटू केसरी पिता टुनटुन केसरी को एक लूटी गयी सफेद रंग की अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि लूटी गयी बाइक के साथ गिरफ्तार होने पर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही है. ज्ञात हो कि बीते बुधवार को भद्दी फाड़ी टोला के समीप पुलिस से घिरते देख बदमाश पुलिस पर गोली फायर करते भागने में कामयाब रहा था. मौके पर पतरघट पुलिस ने तीन बाइक, एक कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद होने के मामले में चार नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उक्त कांड के आरोपी को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी.