Supaul:- सुपौल में 5 परीक्षार्थी समेत 6 घायल, नहर में गिरे दोनों वाहन, JCB की मदद से निकाला। - Bihar City News

Breaking News

Sunday, February 16, 2025

Supaul:- सुपौल में 5 परीक्षार्थी समेत 6 घायल, नहर में गिरे दोनों वाहन, JCB की मदद से निकाला।

    ब्यूरो रिपोर्ट /सनातन कुमार 

       बिहार/सुपौल :-.मामला बिहार के सुपौल जिले का है सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे रानीपट्टी नहर मार्ग पर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों से भरे ऑटो की टक्कर राजेश्वरी थाना की एक तेज रफ्तार पुलिस गाड़ी से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन नहर में जा गिरे। इस घटना में पांच परीक्षार्थी और पुलिस वाहन के चालक समेत कुल छह लोग घायल बताए जा रहे है।घायलों को तुरंत इलाज के लिए बलुआ और वीरपुर अस्पताल भेजा गया। इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जेसीबी मंगवाकर नहर में गिरे वाहनों को निकालने की कवायद शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पहले भी सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इलाके में यातायात नियंत्रण के लिए उचित व्यवस्था न होने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक घंटे में दोनों वाहनों का रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल परीक्षार्थी खतरे से बाहर बताए जा रहे है।