जिला मुख्यालय में इन दिनों शहर में लगातार लूट कांड व चोरी व नाबालिग वाहन चला रहे है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के निर्देशानुसार दो पहिया वाहन का सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वही कॉलेज चौक, कर्पूरी चौक एवम अन्य सभी जगह पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत तांती एवं उनकी टीम द्वारा सघन दो पहिया वाहन की बारीकी से जांच किया गया. गाड़ी का कागज, हेलमेट, अनुज्ञप्ति, डिक्की आदि की जांच की जा रही थी. जिसमे कई बाइक चालक बीना कागजात व बिना हेलमेट लिए गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. सभी से 1000 रुपए सघन वाहन चेकिंग अभियान से बीना हेलमेट व बिना कागजात के गाड़ी चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वही बिना हेलमेट के 1000 रुपये जुर्माना वसूला गया. एवम बिना वाहन अनुज्ञप्ति , बीमा एवं ट्रिपल लोडिंग के वाहन को थाना में लाकर उसके अभिभावकों को समझाया गया.एवम चालान वसूल कर छोड़ दिया गया. वही थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि एसपी संदीप सिंह के निर्देशानुसार संध्या पैदल गस्ती अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें मोटरसाइकिल लहरिया कटिंग, ट्रिपल लोडिंग एवं असामाजिक तत्व के युवक को धरपकड़ किया जा रहा है. इस बाबत पर सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया की गाड़ी की आवश्यक कागजात प्रस्तुत किया है उन्हें छोड़ दिया गया जबकि आवश्यक कागजात नहीं दिखाने वाले से वसूली किया गया बिना कागजात के दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. जांच के दौरान कई दोपहिया वाहन चालक अपना अपना रास्ता भी बदलकर गंतव्य स्थान को पहुंचते दिखे.वही वाहन चेकिंग अभियान में एसआई संतोष सिंह,कमांडो सोमू कुमार,संतोष, सिपुल एवं अन्य मौजूद थे.
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार