Saharsa:- गोलीबारी की घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी। - Bihar City News

Breaking News

Friday, January 31, 2025

Saharsa:- गोलीबारी की घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी।

    सनातन कुमार/सहरसा

बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के गोंसाई टोला में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।

जख्मी महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी महिला बलवाहाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के गोसाई टोला के वार्ड संख्या नौ निवासी संतोष सादा की पत्नी ललिता देवी है. घटना के संबंध में अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी महिला का देवर संजीव सादा ने बताया कि घर के बगल में ही गुरुवार देर शाम दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था जिसके बाद शुक्रवार को भी कुछ युवक बाइक से अपने अन्य साथियों के साथ आया और दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान किसी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चला दी. जो गोली दरवाजे पर बैठी उसके भाभी के हाथ में लगते हुए निकल गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. फिलहाल जख्मी महिला का इलाज सहरसा में चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. हालांकि गोली किसने चलायी, इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. इधर पूरे मामले पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने गोलीबारी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले तीन व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जा रही है. हिरासत में लिए गए युवक ने अपने अन्य साथियों का नाम का खुलासा किया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.