Saharsa:-सहरसा जिला अंतर्गत पस्तपार थाना परिसर में जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी,पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु के नेतृत्व में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित । - Bihar City News

Breaking News

Friday, January 31, 2025

Saharsa:-सहरसा जिला अंतर्गत पस्तपार थाना परिसर में जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी,पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु के नेतृत्व में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित ।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार
                     
                    पस्तपार थाना परिसर में जिलाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। ज्ञात हो की प्रासंगिक दिन प्रतिवर्ष गांधी जी के साथ-साथ उन सभी शहीदों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।शहीद दिवस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गांधी जी के विचारों, विशेषकर अहिंसा और सत्य के संदेश का स्मरण और उसे प्रोत्साहित करना है। उक्त अवसर पर वरीय अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रदीप कुमार झा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।