प्रखंड क्षेत्र के धबौली पूर्वी सबैला वाड नंबर 04 में चुल्हा के चिंगारी से एक परिवार के घर में बुधवार की देर रात चुल्हा के चिंगारी से आग लगने से एक परिवार के घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
इस अगलगी कांड में लगभग लाखों से अधिक की संपत्ति जलकर राख होने की बात कही जा रहे हैं। पीड़ित विधन यादव पिता ब्रजकिशोर यादव ने बताया की बुधवार की रात खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान रात के लगभग 12 बजे अचानक घर में आग लग गई। आग लगने की हल्ला हुआ,तो उठकर देखा कि घर में आग लगी है। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग ने एक घर को अपने चपेटे में ले लिया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग की चपेट में आने से अन्य घरों को बचाया गया। आग लगने से घर में रखे गेहूं चावल बर्तन कपड़ा चौकी,सहित सारा सामान, सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं अगलगी की घटना कैसे हुई इस बात की जानकारी पीड़ित परिवार को भी नहीं है। अगलगी की सूचना पर पस्तपार पुलिस ने पहुँच कर जानकारी में जुट गए। परिवार की रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे पस्तपार मुखिया प्रतिनिधि राजिवरंजन उर्फ मंटू यादव पेक्स अघ्यक्ष शलेन्द यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर सरकार की तरफ से दिये जाने वाले उचित मुआवजे की मांग की है। अंचल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी मिली है। संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी से अगलगी की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन मिलने पर मुआवजा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।