Bihar CM:- नीतीश पहुँचे मधेपुरा, प्रगति यात्रा के तहत दिए करोड़ों की सौगात । - Bihar City News

Breaking News

Friday, January 31, 2025

Bihar CM:- नीतीश पहुँचे मधेपुरा, प्रगति यात्रा के तहत दिए करोड़ों की सौगात ।

.    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार

                                 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं। इसके तहत आज सीएम मधेपुरा सीएम नीतीश मधेपुरा को करोड़ों की सौगात दिए .सीएम नीतीश के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए .बता दें कि, बिहार के मधेपुरा जिले के रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन में गुरुवार 30 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया.इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी.बीते बुधवार को पटना से पहुंचे सीएम के सिक्योरिटी गार्ड्स ने हेलीपैड और सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण किया.
हेलीपैड और आयोजन स्थल का निरीक्षण
कार्यक्रम स्थल आईटीआई कॉलेज के पास बनाया गया था.जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए दो हेलीपैड बनाए गए थे.आईटीआई कॉलेज परिसर में ही जीविका और अन्य विभागों के काउंटर स्थापित किए गए था.जिनका निरीक्षण दिनभर पटना से आए विभिन्न विभागों के निदेशकों और अधिकारियों ने किया था.इसके अलावा, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मनरेगा खेल मैदान में भूमि सुधार, कृषि, उद्योग, श्रम संसाधन, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य, शिक्षा, दिव्यांग योजना और सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न विभागों के काउंटरों का भी पटना और मधेपुरा के अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण कर लिया था.जिसके बाद आज बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने जायजा लिया.सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण
मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.पॉलिटेक्निक कॉलेज से मध्य विद्यालय धुरिया गोठ बस्ती और मकदमपुर चौक तक की सड़क को बैरिकेडिंग कर दिया गया था .दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालें थे.600 से अधिक पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात थे । ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई थी.

सीएम का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पहले आईटीआई कॉलेज पहुंचें.जहां हेलीपैड बनाया गया था.इसके बाद वे पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मनरेगा खेल मैदान में विभिन्न योजनाओं से जुड़े काउंटरों का निरीक्षण किया.कार्यक्रम पूरा होने के बाद वे हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय लौट कर आये जहाँ झल्लू बाबू सभागार में समीक्षा बैठक की.

सीएम के प्रगति यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क थी और कार्यक्रम स्थल को फूलों और स्वागत द्वारों से सजाया गया था.