मधेपुरा भागलपुर मुख्य मार्ग NH 106 पर जिरवा मोड़ के पास ट्रक और हाइवा के जोरदार टक्कर में दो गंभीर रूप से जख्मी। - Bihar City News

Breaking News

Thursday, January 30, 2025

मधेपुरा भागलपुर मुख्य मार्ग NH 106 पर जिरवा मोड़ के पास ट्रक और हाइवा के जोरदार टक्कर में दो गंभीर रूप से जख्मी।

                 ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन 

             पस्तपार थाना क्षेत्र के एन एच 106 स्थित जीरवा मोर के निकट ट्रक एवं हाइवा के बीच भीषण टक्कर में ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी वहीं हाइवा के ड्राइवर भागने में रहा सफल घटना की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने घटना की जानकारी में जुट गए घटना बुधवार की सुबह की बताई जा रही है मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर भगदड़ मच गई पुलिस एवं पदाधिकारी मिल कर क्षतिग्रस्त ट्रक जिनका नंबर बि आर 06 जीजी3764 को काफी मुक्सद से तीन जेसीबी मशीन एवं एक क्रेन के मदद से मुख्य मार्ग पर से हटाया गया जिनके बाद यातायात सम्मान हुई घायल ट्रक चालक को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक बताई जा रही है वहीं घायल चालक की पहचान खबर संकलन करने तक नहीं पता चल पाया वहीं थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि घायल चालक को इलाज के लिए भेजा गया है दोनों क्षतिग्रस्त बाहन को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है