सहरसा नगर निगम के वार्ड 45, रूपनगरा धमसैनी में अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध लगाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखी एक बाइक, सोने-चांदी के आभूषण और 1500 रुपये नगद चुरा लिए। घटना की जानकारी पर गृहस्वामी ने सहरसा पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित हरेराम साह, जो अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे, ने बताया कि रात के समय अज्ञात चोर उनके घर के ताले तोड़कर अंदर घुसे। चोर टीवीएस कंपनी की मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के आभूषण, और 1500 रुपये नगद लेकर फरार हो गए। सुबह जब हरेराम साह की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था और कीमती वस्तुएं गायब थीं।कितना हुआ नुकसान? हरेराम साह ने बताया कि चोरी हुए आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये है। उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत सहरसा सदर थाना को दी और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की प्रतिक्रिया सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में लिया गया है और गृहस्वामी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस चोरी की घटना की तहकीकात में जुट गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
इलाके में बढ़ा डर घटना के बाद से वार्ड 45 के निवासी डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी पर इलाके के लोग नजर रखे हुए हैं। यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।