सहरसा जिले के कहरा और सत्तर कटैया प्रखंडों में मंगलवार को पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच मतदाता सुबह सात बजे से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुं गए थे । मतदान शाम 4:30 बजे तक चला। कहरा प्रखंड के चैनपुर और बरियाही पंचायतों में सबसे कम दो-दो उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि मुरली बसंतपुर पंचायत में छह उम्मीदवार चुनावी दंगल में थे। प्रखंड में कुल 32 पैक्स उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला देर शाम तक किया। इसके अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव हुआ है। कुछ पंचायतों में कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ है। इनमें बनगांव उत्तर, बनगांव दक्षिण, चैनपुर और मोहनपुर *शामिल हैं।सत्तर कटैया प्रखंड में स्थिति*
सत्तर कटैया प्रखंड के 43 मतदान केंद्रों पर कुल 27,652 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। यहां के 10 पंचायतों में 182 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। हालांकि प्रखंड के 14 पैक्स में से दो (भेलवा और शाहपुर) नगर निगम के हिस्से में आते हैं, इसलिए उनका चुनाव नहीं हो रहा है। औकाही पंचायत में कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण मतदान नहीं हो रहा, जबकि बारहसर पंचायत में सदस्य पद के लिए केवल एक नामांकन होने के चलते चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी।सुरक्षा और मतदान व्यवस्था
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी की व्यवस्था की थी। मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए अधिकारियों का काफिला लगातार दौरा करते नजर आए ।