Madhepura News:- हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार:मधेपुरा में प्रेम-प्रसंग में हुआ था गला रेतकर मर्डर। - Bihar City News

Breaking News

Thursday, November 21, 2024

Madhepura News:- हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार:मधेपुरा में प्रेम-प्रसंग में हुआ था गला रेतकर मर्डर।

    संवाद सूत्र/सनातन कुमार
  
       मधेपुरा के भर्राही थाने की पुलिस ने चार माह पूर्व हुए युवक हत्या के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीनों गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 14 जुलाई 2024 को भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा वार्ड नंबर 15 निवासी अनिल कुमार के 19 वर्षीय बेटे अंकित कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।

इस कांड के सफल उद्वेदन के लिए एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। जिसमें भर्राही थानाध्यक्ष विजय पासवान, दरोगा राजीव कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल किया गया। तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त महेशुआ वार्ड 14 निवासी मो. मेहरुद्दीन के बेटे मो. इशाद, मो. खलील के बेटे मो. अजीज उर्फ भुल्ला और हनुमान नगर चौरा वार्ड 15 निवासी जामुन मंडल के बेटे शिवनंदन मंडल को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। भर्राही थाना अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि अंकित कुमार की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई थी। युवक का शिवनंदन मंडल की पतोहू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर प्लान बनाकर उसकी हत्या कर दी।