सहरसा के बनमा ईटहरी पुलिस ने तीन अपराधियों को एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इसको लेकर बनमा इटहरी थाना परिसर में गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
वाहन चेकिंग के दौरान इनको गिरफ्तार किया गया है। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमेन्द्र अपने इलाके में पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच सोनवर्षा राज की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोका।
हालांकि रुकने की जगह दोनों भागने लगे। जवानों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद उन लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। आर्म्स एक्ट के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार दोनों युवक मुंगेर के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के निवासी मनीष कुमार और नीतीश कुमार है। जबकि तीसरा युवक प्रियनंदन कुमार बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र का निवासी है। इनके पास से तीन अलग-अलग मोबाइल और एक बाइक को भी बरामद किया गया है।