नमस्कार आप देख रहे हैं बिहार सिटी न्यूज़ खबर सहरसा से । जिले के पस्तपार थाना पुलिस ने बीते रात्रि मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा गांव वार्ड संख्या (10) निवासी जयकुमार शर्मा के पुत्र अमरेन्द्र कुमार एवं पस्तापार थाना क्षेत्र अंतर्गत मौरकाही वार्ड संख्या 10निवासी दीपू सदा के पुत्र नरेश सदा को पस्तपार हाता टोला के समीप से शराबी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
संवाद सूत्र/सनातन कुमार