मधेपुरा में नाबालिग का अपहरण कर दो लाख रुपये की फिरौती करने वाले चार बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. अपहृत को भी पुलिस ने सकुशल बरामद बरामद कर लिया है. दरअसल, मधेपुरा पुलिस ने फिरौती हेतु अपहरण की घटना का त्वरित उद्भेदन करते हुए घटना के महज छह घंटे के भीतर ही अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद कर घटना में संलिप्त चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को इस मामले की मधेपुरा के एसपी संदीप सिंह ने जानकारी दी.
एसपी ने पूरे मामले का किया खुलासा
एसपी संदीप सिंह ने बताया बीते 10 सितंबर को पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 11 निवासी छतीश पंडित ने अपने पोते के अपहरण हो जाने की शिकायत पुरैनी थाना में दर्ज करवाई थी. पीड़ित ने यह भी बताया कि अपहरणकर्ता दो लाख रुपये की फिरौती मांग कर रहे हैं. आवेदन मिलने के बाद पुरैनी थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने पुलिस निरीक्षक सह पुरैनी थानाध्यक्ष राघव शरण के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया.
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई. इस मामले में साक्ष्य के आधार पर पुरैनी निवासी दिनेश सहनी के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. अमित ने मामले में स्वीकार किया और उसके बयान पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया. वहीं, गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पुलिस ने घटना में शामिल अपराधकर्मी पुरैनी निवासी यदुनंदन सहनी के पुत्र विजय कुमार सहनी, गणेशपुर निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र मेघो पासवान और पुरैनी निवासी दिलीप राम के पुत्र मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया.
अन्य की गिरफ्तारी की तलाश जारी
पुलिस ने लूट की बाइक और मोबाइल बरामद किया. साथ ही अपहृत नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मेघो पासवान का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लागातार छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.