सहरसा में पूर्वी कोशी तटबंध से 35 साल की महिला का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। शव को देख कर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामला जिले के चीरैयां थाना क्षेत्र के अलानी गांव का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान पीताम्बर चौधरी के 39 साल की पत्नी अनिता देवी के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या किया है। अपर थाना अध्य्क्ष कुंदन कुमार ने फोन पर कहा कि महिला के शव को संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है। गले पर निशान मौजूद थे। परिजनों से इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना को लेकर स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है