ख़बर सहरसा से सहरसा जिले के पस्तपार थाना,पुलिस ने डेढ़ लिटर अंग्रेज़ी शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया।
इस बाबत पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया। कि दिनांक 26/09/2024 के संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद गस्ति टीम को सूचना दी गई ।
वही गस्ती दल। पी टी सी धर्मेंद्र कुमार ने मधेपुरा भागलपुर मुख्य मार्ग एन एच 106 पर। जिरबा नहर के पास से पस्तपार थाना क्षेत्र के सखुआ गांव। निवासी भरथ यादव के पुत्र।परमानंद कुमार को डेढ़ लिटर अंग्रेजी, शराब। के साथ गिरफ्तार। कर न्यायाईक हिरासत में भेज दिया।