Madhepura:- राजा यादव उर्फ राजा हिरो गैंग के 03 अपराधी को देशी कट्टा एवं गोली सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार। - Bihar City News

Breaking News

Friday, August 16, 2024

Madhepura:- राजा यादव उर्फ राजा हिरो गैंग के 03 अपराधी को देशी कट्टा एवं गोली सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 संवाद सूत्र/सनातन कुमार

मधेपुरा।राजा यादव उर्फ राजा हिरो गैंग के 03 अपराधी को देशी कट्टा एवं गोली सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार।


पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा के द्वारा 78 वें गणतंत्र दिवस को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाये जाने हैतु आमजनों से अपील किया गया, तथा निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर मनचलों के द्वारा मोटर साईकिल रैली निकाली जाती है। मोटर साईकिल रैली निकाले जाने से आमजनों, बच्चों का प्रभातफेरी को काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता है। जिसे रोकने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में विशेष अभियान चलाकर मोटर साईकिल रैली निकालने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्रवाईं हेतु निर्देशित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में थानध्यक्ष कुमारखण्ड पु०नि0 संजीव कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया। दिनांक-15.08.24 को गठित टीम के द्वारा यातायात एवं विधि व्यवरथा संधारण हेतु लगातार गश्ती कर रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्रापत हुईं कि राजा यादव उर्फ राजा हिरो अपने गैंग के अपरॉधकर्मियों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर रहटा गॉव से पूरब अपने कामत पर इकट्ठा होकर किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। तत्परचात् गठित टीम के द्वारा त्वरित गति से कार्वाई करते हुए घेराबंदी कर 03 अपराधी 01.जीतन उर्फ चेतन यादव

02.मोनू कुमार 03. गौरव कुमार पकड़ लिया गया । तथा राजा यादव उर्फ राजा हिरो अपने अन्य साथी के साथ फरार हो गया। पकड़ाये तीनों अपराधकर्मी का विधिवत तलाशी के क्रम में देशी कट्टा, पिस्टल का खाली मैग्जीन, खोखा एवं जिन्दा कारतूस के अलावे तीन मोटर साईकिल बरामद हुआ। इस संदर्मं में कुमारखण्ड थाना में केस दर्ज कर अपराधियों को जेल भेज दिया गया