Saharsa :- मां पर डायन का आरोप लगा बेटे की हत्या, सहरसा में दबिया से काटकर मार डाला। - Bihar City News

Breaking News

Saturday, August 17, 2024

Saharsa :- मां पर डायन का आरोप लगा बेटे की हत्या, सहरसा में दबिया से काटकर मार डाला।


 संवाद सूत्र/सनातन कुमार

 सहरसा में शनिवार को एक महिला को डायन कहने को लेकर हुए विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला के 49 वर्षीय पुत्र की दबिया से हमला कर हत्या कर दी। मौके से फरार हो गया।घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कांप बाजार वार्ड नं 6 की है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मृतक की पहचान बनारसी भगत के बेटे मुकेश भगत के रूप में हुई है। छोटे भाई संतोष भगत ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले नरेश भगत, कीस्टू भगत, जय प्रकाश भगत मेरी मां को डायन कहता था। इसी बात को लेकर मेरे भैया से बहस हुआ था। आज सुबह जब मेरे भैया माल मवेशी को दरवाजे पर चारा दे रहे थे, उसी दौरान ये लोग आए और मेरे भाई पर दबिया से हमला कर दिया। मेरे भाई की मौत हो गई सौरबाजार थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।आवेदन अप्राप्त है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी विक्षिप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि पहले दबिया से हमला किया और जब वह व्यक्ति जमीन पर गिर गया तो लाठी से पीटा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।