मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाइकर्स गैंग की ओर से रैली निकालने पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 160 बाइक को जब्त किया है। इस दौरान 11 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। यातायात थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसपी के निर्देश के पर पुलिस उपाधीक्षक ने नेतृत्व में अभियान चलाया गया था।
इस दौरान सूचना मिली कि शहर में बाइकर्स गैंग की ओर से बाइक रैली निकाली जा रही है। इससे आम जनों के परेशानी ना हो इसके लिए 160 बाइक को जब्त किया गया। इसके साथ ही नाबालिगों और ट्रिपल लोडिंग करने वालों पर कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि बाइकर्स गैंग के सरगना विकास कुमार ने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि 15 अगस्त के सुबह 5 बजे बाइक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद अभियान चला कर विकास कुमार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह एक कांड में वांछित अभियुक्त है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।