SAHARSA:- सहरसा में 3 बच्चियों की डूबने से मौत:1 बच्ची ने तैर कर बचाई जान। - Bihar City News

Breaking News

Thursday, July 25, 2024

SAHARSA:- सहरसा में 3 बच्चियों की डूबने से मौत:1 बच्ची ने तैर कर बचाई जान।

संवाद सूत्र/सनातन कुमार

सहरसा में बुधवार की देर शाम 4 बच्चियां पोखर में नहाने गईं। इसमें से 3 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, 1 बच्ची तैर कर पोखर से बाहर निकल कर जान बचाई है। इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले पोखर के पास पहुंचे। तीनों शव को बाहर निकालते ही गांव में कोहराम मच गया।


घटना सहरसा के महिषी प्रखंड अंतर्गत मनोवर वार्ड नं-14 की बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों शव को गुरुवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। आगे की कार्रवाई में अब जुट गई है।

पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर जुटे लोग।
घूमने के लिए गई थीं चारों बच्चियां

मिली जानकारी के अनुसार डूबी तीनों बच्चियों का नाम सरस्वती कुमारी(10), आंचल कुमारी(9) और राधा कुमारी(11) है। सभी बच्ची अलग-अलग परिवार से है। इस घटना को लेकर ग्रामीण तंजीर अहमद ने बताया कि 4 बच्ची नदी किनारे पोखर के बगल में घूमने गई थी। उसी दौरान चारों को नहाने का मन किया और सभी ने पोखर में छलांग लगा दी।

गहरे पानी में जाने की वजह से 3 बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, एक बच्ची किसी तरह तैर कर बाहर निकली। घर पर पहुंच सभी को जानकारी दी। ​​​​​​इसके बाद लोगों ने तीनों के शव को बाहर निकाला गया।

तीनों बच्ची का पोस्टमॉर्टम करवाने आए चौकीदार रामोदगार पासवान ने बताया कि मनोवर पंचायत में 3 बच्चे पानी में डूब गए थे। बड़ा बाबू के आदेश पर तीनों बच्चियों का पोस्टमॉर्टम करवाने सदर अस्पताल आए हैं।