लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा सदर अस्पताल रक्त अधिकोष में रक्तदान शिविर लगाया गया.इस कार्यक्रम में कुल 26 लोगों ने अपना रक्त डोनेट किया उनसभी ने स्वेच्छा से अपना ब्लड डोनेट किया.लायंस क्लब मधेपुरा का लगातार दूसरा महीना यह ब्लड डोनेशन कैंप था. 2023- 24 सत्र में कुल अभी तक 235 यूनिट ब्लड डोनेट कर पूरे बिहार में नंबर वन लायंस क्लब बनने का खिताब अपने नाम किया. लायंस क्लब मधेपुरा के वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर आरके पप्पू का कहना है आज लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा महारक्तदान शिविर हमारे द्वारा सदर अस्पताल मधेपुरा में रखा था. जिसमे हमारे लाइंस क्लब और शहर के जो रक्तदाता थे.सब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक बार एक करके सभी ने अपना रक्तदान किया. अभी तक हम लोगों ने 25 यूनिट ब्लड डोनेट कर चुके हैं. हमें इस चीज की बहुत ही खुशी है और हमारा प्रयास लगातार रहेगा की हम लोग कभी भी जिला को ब्लड की कमी होने नहीं देंगे और ब्लड बैंक में ब्लड हमेशा मौजूद रहेगा. साथ ही प्रीति यादव ने भी कहा कि हमें इस चीज की बहुत ही खुशी है. हम लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना ब्लड डोनेट होगा.और हम लोग लोगों से कहना चाहते हैं कि ब्लड डोनेट करें.आपको भी खुशी मिलेगी. आयोजन में डॉक्टर आरके पप्पू, प्रीति यादव,मनीष श्रॉफ,डॉक्टर संजय कुमार एवं अन्य मौजूद थे.
संवाद सूत्र/सनातन कुमार