SAHARSA:-300 बोतल कफ सिरप की तस्करी करता पकड़ा गया शक्श , बोलेरो जब्त । - Bihar City News

Breaking News

Friday, August 2, 2024

SAHARSA:-300 बोतल कफ सिरप की तस्करी करता पकड़ा गया शक्श , बोलेरो जब्त ।

 संवाद सूत्र/सनातन कुमार

एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी सिमरी बख्तियारपुर. पुलिस अधीक्षक  सहरसा के निर्देशन में लगातार मादक पदार्थ और अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है.
इसी कड़ी में बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन रायपुरा के समीप एक पंजाब नंबर बोलेरो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

 पुलिस ने बख्तियारपुर थाना में प्रेस वार्ता करके जानकारी दी

इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बख्तियारपुर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि गुरुवार की देर शाम बख्तियारपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि पंचायत सरकार भवन रायपुरा खेल मैदान में एक पंजाब नंबर पीबी 04पी 5466 बोलेरो चार चक्का वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप खपाई जा रही है. जिस पर अपर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ रायपुरा खेल मैदान पहुंचे ही थे कि तभी एक युवक तेजी से बोलोरो घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा.

Cough Syrup Smuggler:300 पीस 100 एमएम की सीलबंद बोतल बरामद

तभी मौजूद पुलिस टीम ने उसे घेर लिया और गाड़ी लेकर भाग रहे तस्कर को हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर दो प्लास्टिक के बोरे में करीब 300 पीस 100 एमएम की सीलबंद बोतल बरामद की गयी. हिरासत में लिए गये तस्कर की पहचान रायपुरा पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी सत्यनारायण मेहता के पुत्र संजीत कुमार उर्फ मुन्ना के रूप में की गयी. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है.