Madhepura:-फेसबुक स्टोरी में लगे फोटो पर हंसने वाला इमोजी भेजने पर चल गईं गोलियां, दो लोग घायल । - Bihar City News

Breaking News

Saturday, June 29, 2024

Madhepura:-फेसबुक स्टोरी में लगे फोटो पर हंसने वाला इमोजी भेजने पर चल गईं गोलियां, दो लोग घायल ।

 संवाद सूत्र/सनातन कुमा

मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के महेशुआ गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फेसबुक स्टोरी में लगे फोटो पर हंसने वाला इमोजी भेजने पर गोलियां चल गईं, जिसमें दो युवक घायल हो गए।
दोनों युवकों का इलाज मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मो. कमरे आलम उर्फ चांद के फेसबुक आईडी पर एक फोटो स्टोरी लगाई गई थी। इस पर अल्तमश शेख नाम की आईडी से हंसने वाला इमोजी भेज दिया गया। इसी बात को लेकर मो. कमरे आलम ने अपने अन्य साथियों के साथ अल्तमश के घर पहुंच गया। वहां उसने उसके मामा मो. सनाउल्लाह के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि गोली भी चल गई। एक गोली मो. सनाउल्लाह के सिर में पीछे की ओर लगी है, जबकि एक गोली मो. कमरे आलम के साथ गए मिथिलेश उर्फ छोटू के पैर में लगी है।

मेडिकल कॉलेज में इलाजरत मो. सनाउल्लाह ने बताया कि शुक्रवार की शाम मो. कमरे आलम उर्फ चांद की फेसबुक स्टोरी पर उनकी बहन छोटी परवीन के चार वर्षीय बेटे अल्तमश शेख ने गलती से हंसने वाला इमोजी भेज दिया। इसको लेकर मो. कमरे आलम ने मैसेंजर पर गाली लिखकर भेज दी। जब उन्होंने फोन कर पूछा कि गाली क्यों दी, तो कमरे आलम ने फोन पर भी गाली-गलौज करते हुए घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित मो. सनाउल्लाह ने बताया कि इसके बाद रात करीब 9:45 बजे मो. कमरे आलम अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर पर आ धमके और मारपीट करना शुरू कर दी। इसी दौरान उन लोगों ने गोली चला दी जो मेरे सिर में लग गई।

वहीं, आरोपी मो. कमरे आलम ने बताया कि वह महेशुआ में पोल्ट्री फार्म चलाता है। पोल्ट्री फार्म पर मिथिलेश कुमार उर्फ छोटू नाम का एक युवक उनका स्टाफ है। शुक्रवार को मिथिलेश ने ही मेरी आईडी से मेरा फोटो फेसबुक स्टोरी में लगाया था। उनके फोटो पर अल्तमश शेख की आईडी से हंसने वाला इमोजी भेजा गया। मिथिलेश ने इस बात पर मैसेंजर पर अल्तमश शेख को गाली दे दी। इसके बाद अल्तमश शेख के मामा मो. सनाउल्लाह ने मुझको फोन कर गाली दे दी। फोन पर बहस होने के बाद जब वह मिथिलेश के साथ मो. सनाउल्लाह के घर पर पहुंचे तो उन लोगों ने वहां भी गाली-गलौज करना शुरू कर दी। उनके घर में पहले से बैठे चार-पांच लोगों ने बाहर निकल कर मारपीट करना शुरू दी। इस घटना में मो. आदिल ने उनके स्टाफ मिथिलेश को पैर में गोली मार दी।

इधर, इस मामले में मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि महेशुआ में सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाने को लेकर गोली चलने की बात सामने आई है। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।