SAHARSA:- घर में बंद कर ईंट और चाकू से किया जख्मी। - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, April 30, 2024

SAHARSA:- घर में बंद कर ईंट और चाकू से किया जख्मी।

संवाद सूत्र/सनातन कुमार

सहरसा | सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती निवासी मो जफीर ने अपने पुत्र को कुछ लोगों के द्वारा सड़क से उठा कर घर में बंद कर जान से मारने की नियत से ईंट एवम चाकू से जख्मी करने का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज करायी है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीते 25 अप्रैल को उसका बेटा मो मोनू अमन चौक गया था। लौटने के क्रम में मो शमशाद, मो नौशाद, मो करीम, मो मुस्तकीम ने मेरे बेटे का बाइक जबरदस्ती रोक लिया। उसे बाइक से उतार कर घर ले जाकर ईंट, पत्थर से प्रहार कर जख्मी कर दिया। उसकी जेब से आठ हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। उन्होंने बताया कि वह सदर अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है।