संवाद सूत्र/सनातन कुमार
पुर्णिया में भीषण सड़क दुर्घटना में पूर्व मुखिया के दो पुत्रों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के एनएच 31खिरहरी चौक समीप की हैं। मृतकों की पहचान कटिहार जिले के फलका प्रखंड अंतर्गत महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जियाउद्दीन अहमद के पुत्र बहाउद्दीन अहमद उर्फ पप्पू (50 वर्ष) और उनके भाई मतिउद्दीन अहमद ( 35 वर्ष) के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दोनों भाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया और मामले की जांच पाताल में जुट गई। घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया।
घर से जा रहे थे पूर्णिया
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि दोनों भाई अपने कार बीआर 39 के 6140 से अपने घर कटिहार जिले के फालका से पूर्णिया जा रहे थे। तभी खिरहरी चौक के पास पूर्णिया से भागलपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। बस से टक्कर होते ही कार अनियंत्रित हो गई और उसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार दोनों भाई की दर्दनाक मौत हो गई।
पॉकेट में मिले आधार कार्ड से हुई शव की पहचान
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कार से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर शव की पहचान की और
स्वजनों को घटना की जानकारी दी।