संवाद सूत्र/सनातन कुमार्
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढाने में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। बिहार निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करने वाले प्रत्येक प्रखंड से चिह्नित तीन कर्मियों को प्रथम, द्वितीय
एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। स्वीप मद से प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 3000, द्वितीय को 2000 एवं तृतीय को 1000 रुपए बतौर पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए डीडीसी की अध्यक्षता में जिलास्तर पर एक कमिटी गठित की गई है।
साथ ही फ़र्स्ट टाईम वोटर एवं युवा वोटरों को मतदान के दिन उत्साहवर्धन के लिए टी-शर्ट एवं टोपी प्रदान किया जाए गा
जानकारी स्वीप कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक में दी गई। स्वीप कोर कमिटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम वैभव चौधरी ने मतदान प्रतिशत बढाने एवं निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम तथा समावेशी बनाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
डीएम ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं यथा छायादार शेड, शामियाना, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, व्हील चेयर, स्वयंसेवक आदि की व्यवस्था मतदान दिवस से पहले पूर्ण करें। पी डब्लू डी के नोडल पदाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक से कहा गया कि दिव्यांग, गर्भवती एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक ले जाने हेतु निशुल्क वाहन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।