Supoul:- सुपौल के परसरमा गांव में एक निर्माणाधीन घर में कटा हुआ सर मिलने से फैली सनसनी, गायब धड़ की खोज में जुटी पुलिस। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, May 1, 2024

Supoul:- सुपौल के परसरमा गांव में एक निर्माणाधीन घर में कटा हुआ सर मिलने से फैली सनसनी, गायब धड़ की खोज में जुटी पुलिस।


बिहार के सुपौल में एक कटा हुआ सर मिलने से सनसनी फैली है. धड़ की खोज पुलिस कर रही है. मामला जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के परसरमा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 03 का है जहां बुधवार की सुबह एक अर्धनिर्मित घर से कटा हुआ सर बरामद किया गया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कटा हुआ सर मिलने से फैली सनसनी।

बुधवार की सुबह परसरमा पंचायत के वार्ड नंबर तीन में एक कटा हुआ सर पाया गया. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सूचना मिलते ही दलबल के साथ गृह स्वामी 55 वर्षीय नंद किशोर झा के अर्द्ध निर्मित घर पहुंचे जहां उन्हें कटा हुआ एक सर मिला. आसपास में भी धड़ नहीं मिलने पर पुलिस ने कटे हुए सर को जब्त किया जबकि धड़ की खोज की जा रही है.
बोले थानाध्यक्ष..

परिजन पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. धड़ की खोज पुलिस के द्वारा की जा रही है. फिलहाल परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.