SAHARSA:- शिवा कुमार हत्याकांड का खुलासा:कारी यादव सहित 5 अन्य अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, March 13, 2024

SAHARSA:- शिवा कुमार हत्याकांड का खुलासा:कारी यादव सहित 5 अन्य अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

संवाद सूत्र सनातन कुमार/सहरसा

सहरसा के विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में 5 शातिर अपराधी को कारतूस, हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने प्रेस वार्ता कर बताया कि संत नगर में हुई हत्या सहित अन्य थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों को हथियार, कारतूस और अन्य चीजों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि संतनगर हत्याकांड में अभियुक्त कारी यादव पिता रविंद्र यादव हनुमान चौक वार्ड 35 को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि सौरबाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोटरसाइकिल चोर का शातिर शुशांत कुमार पिता ओम यादव को चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं बसनही थाना क्षेत्र अन्तर्गत आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में तीन अपराधियों को देसी मासकेट कारतूस एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।

बसनही थाना अंतर्गत गिरफ्तार अपराधियों में साधु यादव पिता आनंदी यादव ग्राम दुर्गापुर, मनीष कुमार पिता राजकुमार मंडल ग्राम दुर्गापुर और जितेंद्र शर्मा पिता रामस्वरूप शर्मा ग्राम दुर्गापुर शामिल थे। हालांकि बीते सोमवार को सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर 07 में हुई हत्या का गुत्थी अब तक नहीं सुलझाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के मामले को गंभीरता से जांच किया जा रहा है।