संवादसूत्र सनातन कुमार
खेत से संदिग्ध स्थिति में महिला का शव मिला है। मृतका की पहचान रहटा वार्ड 9 के निवासी गुरु प्रसाद मुखिया की विधवा बेटी त्रिफुल देवी के रूप में की गई। एसआई गणेश कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों से आवेदन मिलते ही थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेज दिया गया है।
बताया गया कि मृतका त्रिफुल देवी की शादी पुरैनी गांव निवासी विजय सहनी से 15 साल पहले विवाह हुआ था। त्रिफुल देवी अपनी 12 साल की बेटी अंजली कुमारी के साथ मायके में अपने पिता गुरु प्रसाद मुखिया के यहां रहती थी। परिजनों के अनुसार रविवार दोपहर को 3 बजे वह बहियार में घास काटने गई थी।
देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसके बाद गांव के बच्चे जब सोमवार को बहियार में बकरी चराने गए तो उसका शव देखा और सूचना पुलिस को दी।