संवादसूत्र/सनातन कुमार
मधेपुरा में शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े बाइक लूटने के दौरान एक बाइक चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही बाइक लेकर फरार हो गया। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-91 पर कोल्हायपट्टी नहर के पास की है। वहीं बाइक चालक की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि रजनी प्रताप नगर गांव के वार्ड-3 निवासी चंद्रेश्वरी मुखिया के पुत्र 35 वर्षीय लंबू मुखिया अपने किसी रिश्तेदार को मुरलीगंज स्टेशन पर छोड़ कर वापस घर लौट रहे थे।
इसी क्रम में कोल्हायपट्टी चौक से आगे नहर के समीप अपराधियों ने उसे घेर लिया। विरोध करने पर उनके पेट में गोली मारकर घायल कर दिया और बाइक लेकर फरार हो गया।
घायल युवक के चचेरे भाई पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को लंबू कुमार मुरलीगंज से वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान कोल्हायपट्टी नहर के पास अज्ञात अपराधियों ने बाइक लूटने के दौरान विरोध करने पर उनके पेट में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की मदद से लंबू कुमार को मुरलीगंज सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।