मुख्य चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई। - Bihar City News

Breaking News

Saturday, March 16, 2024

मुख्य चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई।

संवादसूत्र/सनातन कुमार

मुख्य चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई। आयोग द्वारा लोकसभा का चुनाव सात चरणों में किया जाना है।जिसमें तीसरे चरण का मतदान के तहत मधेपुरा खगड़िया, अररिया, सुपौल एवं झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा का चुनाव 7 मई को कराये जाएंगे।

इस संबंध में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी वैभव चौधरी ने प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा पूरे देश में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव किए जाने है। इसके तहत तीसरे चरण में मधेपुरा खगड़िया अररिया सुपौल एवं झंझारपुर लोक सभा के चुनाव 7 मई को कराए जाएंगे। इसके लिए 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।वहीं 19 अप्रैल तक नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है। 22 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। वही 7 मई को चुनाव कराए जाएंगे, जिसकी मतगणना तिथि 4 जून को निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में दो अनुमंडल,10 प्रखंड एवं 141 पंचायत है। वहीं जिले में कुल मतदान केन्द्र की कुल संख्या 1390 है,जिसके अंतर्गत कुल 13 लाख 52329 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 246 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 52050 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या कुल 33 है। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता अनुपालन हेतु नगर आयुक्त नगर निगम, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नगर पंचायत,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र स्थित सरकारी भवनों सार्वजनिक स्थान एवं निजी भवनों से आचार संहिता लगने की क्रमशः 24 घंटे 48 घंटे एवं 72 घंटे के अंदर विभिन्न सरकारी पोस्टर पंपलेट प्रचार संबंधी सामग्री आदि हटाने हेतु नोडल पदाधिकारी के आदर्श आचार संहिता कोषांग के द्वारा सूचना दी जा चुकी है।