।।कार्यवाइ।।
देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार।
बताते चलें कि शुक्रवार की शाम देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी पंकज कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत ही संध्यागस्ति में तैनात देवनारायण यादव
को पामा मोड़ भेजा गया जहां से एक युवक सुनील कुमार चौधरी पिता कृपाल चौधरी साकीन जम्हरा वार्ड संख्या 4 थाना सौर बाजार जिला सहरसा को एक देसी कट्टा सहित पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया गया।