सनातन कुमार/सहरसा
पस्तपार शिविर पुलिस ने रविवार की शाम गस्ती के दौरान सखुआ मोड़ के समीप एक बाइक पर 42 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करते बाइक जप्त किया। पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी पंकज कुमार यादव ने कहा कि गुप्त सूचना पर उनके आलावा पुअनि राजमोहन गोंड सहित पुलिस बल के द्वारा एक बाइक सवार को पस्तपार पंचायत के सखुआ मोड़ समीप 42 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर बाइक जप्त किया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम हेमंत कुमार पिता विनोद यादव घर गमहरिया थाना जिला मधेपुरा बताया है। जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही है।