मधेपुरा नगर परिषद अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं कचरा प्रबंधन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ,गृह विहीनों को पक्का मकान एवं भूमिहीनों को वास की जमीन उपलब्ध कराने ,मधेपुरा शहर को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जर्जर सड़कों का निर्माण करने, सभी वृद्धों को पेंशन देने, सरकारी दर के अनुसार होल्डिंग टैक्स की वसूली करने आदि 9 सूत्री मांगों को लेकर मधेपुरा विकास समिति के तत्वावधान में लोगों ने समिति के संयोजक एम समाजसेवी कुमारी विनीता भारती के नेतृत्व में किया समाहरणालय के समक्ष आक्रोश मार्च .
तत्पश्चात कला भवन परिसर मधेपुरा पहुंचकर आक्रोश मार्च महाधरना में तब्दील हो गई .
समाजसेवी प्रमोद प्रभाकर की अध्यक्षता एवं युवा नेता संजीव कुमार की संचालन में महाधरना को संबोधित करते हुए मधेपुरा विकास समिति के संयोजक कुमारी विनीता भारती ने कहा कि अंतिम सांस तक मधेपुरा के हित के लिए लड़ती रहूंगी, मधेपुरा के विकास की अनदेखी नहीं सहूँगी .
उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष में मधेपुरा नगर परिषद का विकास क्यों नहीं , हिसाब दो, जवाब दो !
उन्होंने कहा कि मधेपुरा का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध है. आम लोग विभिन्न समस्याओं से त्रस्त है , वहीं मुख्य पार्षद योजनाओं को लूटने में मस्त है.
बारिश के समय शहर की स्थिति जल जमाव कीचर से नारकीय हो जाती है, दर्जनों सड़क जर्जर एवं जानलेवा बना हुआ है ,भवन का नक्शा बनाने एवं होल्डिंग टैक्स वसूलने में बड़े पैमाने पर अनियमिताएं हो रही है. विनीता भारती ने कहा कि शहर में सैकड़ो परिवार वासविहीन एवं बेघर है , कीड़े मकोड़े की जिंदगी जीने को विवश है, आख़िर कौन है इसका जिम्मेवार.
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर के विकास के लिए हम सदैव भी तत्पर रहे हैं ,और आगे भी रहेंगे .
जनता के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं सहेंगे ,समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संघर्ष तेज करेंगे .
धरना को कोमल भगत, राजद के जिला प्रधान महासचिव मोहम्मद नजीरूद्दीन नूरी, किसान नेता अमेश यादव, डॉ राजेश रतन मुन्ना ,योगेंद्र राम, गणेश मानव,के डी यादव, युवा नेता पंकज कुमार, अरुण कुमार, भूषण यादव, प्रिंस गौतम, रितेश यादव, रुद्र नारायण यादव, छात्र नेता ई मुरारी कुमार,निशांत यादव ने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।