शं सु सहरसा /सनातन कुमार
बताते चले कि जिले की सिमरी बख्तियारपुर थाना की पुलिस ने एक करीब 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव को बरामद किया है वहीं डीएसपी मोहन ठाकुर ने बताया कि महुआ डीह मठ के पास की घटना है सबको देखने से लग रहा है कहीं दूर में गोली मारी गई है और शव को महुआ डीह मठ के पास लाकर छोड़ गया
वहीं युवक के छाती में गोली लगी है वही सब के पास से एक खोखा बरामद किया गया है और फिलहाल सबको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।