संवाद दाता/ सनातन कुमार/सहरसा।
पस्तपार: फाईनेंश कर्मी के साथ लूटपाट के मामले में पस्तपार पुलिस ने शनिवार की रात एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पस्तपार शिविर प्रभारी रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि लूटपाट के मामले सौरबाजार (पस्तपार) थाना कांड संख्या 603/23 दर्ज किया गया था। उक्त मामले में सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप लक्ष्मीनिया निवासी राजकुमार यादव पिता कुलेन्द्र यादव को लूट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार राजकुमार यादव ने घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए लूटपाट की घटना में शामिल अपने दो साथी में मधेपुरा जिला क्षेत्र के अरार ओपी क्षेत्र के कलोधा निवासी निकेश कुमार एवं कोका यादव का नाम बताया था। शनिवार की रात शिविर प्रभारी ने अप्राथमिकी अभियुक्त कोका उर्फ कमलेश कुमार पिता झकस यादव को उनके घर कलोधा से गिरफ्तार किया। तथा रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही है।