संवाद दाता/ सनातन कुमार
सहरसा/ पटरघट
पस्तपार पुलिस शिविर छेत्र अंतर्गत हता टोला पुल के पास कलेक्शन कर लौट रहे एलएनटी के एजेंट सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भौरा गांव निवासी रामशरण यादव के पुत्र अमित कुमार से अज्ञात अपराधियों ने कुल 123290 रुपया की लूट की घटना को अंजाम दिया
बताते चले कि शुक्रवार को दिन के करीब 2:00 बजे एलएनटी के एजेंट अमित कुमार पस्तपार हता टोला से कलेक्शन कर लौट रहे थे और जैसे ही हता टोला पुल के पास पहुंचा तो चार की संख्या में पहले से घात लगाए अपराधियों ने अमित कुमार को सड़क किनारे धकेल दिया और बैग में रखे 123290 रुपया झपट कर मुरलीगंज की ओर भाग निकला