सहरसा:- अयोध्या से आए पवित्र पूजित अक्षत कलश। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, January 10, 2024

सहरसा:- अयोध्या से आए पवित्र पूजित अक्षत कलश।

संसु पतरघट
 सनातन कुमार 
अयोध्या से आए पवित्र पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा बुधवार को कपसिया गांव  में प्रवेश करनें पर स्थानीय ग्रामीण ने राम भक्त के नेतृत्व में दर्जनों बाइक सवार और चारपहिया वाहनों पर सवार युवाओं के साथ साथ विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कलशयात्रा में शामिल होकर अगुवाई किया तथा अक्षत कलश के साथ छेत्र के समस्त गांव के सभी घरों में भ्रमण किया एवम् इस दौरान जय श्री राम जय जय श्री सीताराम की जयकारा से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा इस दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्पवर्षा कर पूजा अर्चना किया इस दौरान कार्यक्रम में प्रखंड संयोजक सह भाजपा नेता रितेश झा ने बताया की आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को स्थापित किया जाना है जिसको लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को शामिल होने के लिए उपस्थित लोगों को आमंत्रित भी किया गया है मौके पर जिला संयोजक राधा कृष्ण त्यागी जिवछ कान्त सिंह गप्पु सिंह नंन्दन कुमार गुड्डू राजा गुप्ता मुकेश कुमार पिन्टु आलोक कुमार नीरज कुमार सिंह जितेंद्र कुमार सिंह श्वेत राज आदर्श कुमार गोरव सिंह रवी सिंह दिलखुश सिंह छोटू यादव सुरज सिंह डबल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय राम भक्त एवम् ग्रामीण उपस्थित रहे।