सहरसा/
संवाद दाता सनातन कुमार।
आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे ने आज खुद ही अपने पदोन्नति का खुलासा किया आज उन्हों ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन। को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस सर्विस में समय के साथ मुझे कल से पुलिस महानिरीक्षक (I.G.) के पद पर प्रोन्नति दी गयी। हालांकि मैंने सदैव ख़ुद को खाकी के प्रति एक समर्पित सिपाही ही माना है और कोई भी पद का प्रभाव महसूस नहीं किया है।
हालांकि आप को हम अपने चैनल बिहार सिटी न्यूज के माध्यम से बता दें कि शिवदीप लांडे उन गिने चुने पुलिस अफसरों में से हैं जिन्हें लोग उनके कार्यों के कारण नाम से ही पहचानते हैं. उनकी कार्यशैली भी ऐसी रही है कि अपराधी उनसे खौफ खाते रहे हैं. आप को बता दें कि पिछले वर्ष 7 दिसंबर को वह महाराष्ट्र से बिहार आए थे और उन्हें बिहार के डीआईजी के पद पर तैनात किया गया था। और अब उन्हें बिहार के (I.G ) के पद पर पदोन्नति दी गई है।