संवाददाता सनातन कुमार :-
Saharsa,पस्तपार पुलिस ने की कार्रवाई दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
बताते चले कि शनिवार को पुलिस शिविर पस्तपार द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और अभियान के दौरान ही दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।
शिविर प्रभारी रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि शनिवार को जिरवा नहर एन एच 106 पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान रेषना बजार की ओर से आ रहे हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर 43 एच 4751 पर सवार दो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा वहीं मौके पर ही पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया और उनकी तलाशी लेने पर 30 लीटर जुलाई शराब बरामद किया गया वही पूछताछ के दौरान एक शराब कारोबारी ने अपना नाम हरेराम कुमार पिता स्वर्गीय विजेंद्र यादव साकिन झिटकिया एवं दूसरा कारोबारी अपना नाम सरेचन कुमार पिता बानो यादव साकिन खाड़ी थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बताया
इस बाबत दोनों कारोबारी को पुलिस शिविर प्रभारी रमाशंकर प्रसाद ने कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।