संवाद सूत्र/सहरसा
सनातन कुमार
नहीं रहे समाजसेवी व हर वर्ग के लोगों के चहेते सुबोध नाo सिंह, शोक की लहर
पस्तपार (सहरसा): पतरघट प्रखंड क्षेत्र में लोगों के समाजिक उत्थान में बहुमूल्य योगदान देने वाले सुबोध नाo सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे..
समाजिक उत्थान में बहुमूल्य योगदान देनेवाले वयोवृद्ध समाजसेवी व अपने समय के प्रतिष्ठित व्यवसायी रहे सुबोध नाo सिंह (80) का निधन शुक्रवार को हृदय गति रूकने से हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही पंचायत के समाजसेवी, बुद्धिजीवी व गणमान्य लोग उनके पस्तपार स्थित आवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस दिलाया और दिवंगत समाजसेवी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की।