मधेपुरा, सदर थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में विमलेन्दु कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मी से उपचारित जान पहचान की उनके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया नया थानाध्यक्ष थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए. थाने में पदस्थापित पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया गया . गौरतलब हो कि तत्कालीन थानाध्यक्ष जेपी चौधरी नेतृत्व में कई अपराधी को धर दबोचा कर जेल भेजा गया.वही तत्कालीन थाना प्रभारी जेपी चौधरी को सुपौल भेजा गया. नए पदस्थापित थाना प्रभारी विमलेन्दु कुमार ने कि अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था प्राथमिकता रहेगी.उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अमन और शांति बनी रहे और जरूरतमंद और पीड़ित की उनका वाजिव न्याय मिले यही उनका प्रयास रहेगा.
Sunday, February 4, 2024
Home
Unlabelled
Madhepura: - सदर थाना में नए थाना अध्यक्ष के रूप में विमलेंदु कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
Madhepura: - सदर थाना में नए थाना अध्यक्ष के रूप में विमलेंदु कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
Author Details
Chiranjeev Parmar Bureau Chief Of Bihar City News:- Top News Headlines From Bihar. Follow Bihar's latest and LIVE news updates from the field of politics, education, society,Crime and others News.