यदि मेरे मन,कर्म , वाणी और विचार से किसी को कोई ठेस पहुंची हो तो मैं इसके लिए आपका हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ, मैंने हमेशा से व्यक्तिगत रूप से एवं शब्दों के माध्यम से आपके हृदय को छूने की कोशिश की लेकिन समय के इस दौर में यदि मेरे से कोई भूल हुई हो तो अपना समझकर माफ़ कर दे। मैं हमेशा आपके सहयोग, प्यार, स्नेह एवं मार्गदर्शन की आशा किया और करता रहूंगा इसी के साथ इस नए साल में आपके सुखी,सफल और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।
नव वर्ष 2024 आपके जीवन के लिए सफल, सुखद एवं मंगलमय हो। जय हिन्द।
💐पत्रकार सनातन कुमार💐
💐 बिहार सिटी न्यूज💐
💐खबर आप की आवाज हमारी 💐